संन्यास लेने से पहले अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ शेयर करना चाहते हैं ड्वेन ब्रावो, प्रमुख लीग में खेलते आएंगे नजर 

ड्वेन ब्रावो ILT20 लीग में खेलते नजर आएंगे
ड्वेन ब्रावो ILT20 लीग में खेलते नजर आएंगे

यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज यानी 13 जनवरी, 2023 से एक नए टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है, जिसका नाम इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) है। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टी-20 लीग में कुछ 6 टीमें भाग लेंगी। हर टीम में कुछ बड़े नाम शामिल हैं। इसमें 39 वर्षीय वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का नाम भी शामिल है। ब्रावो एमआई अमीरात (MI Emirates) की टीम से खेलेंगे, जिसके कप्तान उन्हीं के हमवतन किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) हैं।

इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ड्वेन ब्रावो ने कहा कि अब यह बहुत जरूरी है कि उन्होंने इतने सालों में जो कुछ भी अपने करियर में सीखा है, उसे वो अगली पीढ़ी को सिखाएं और उन्हें अपना करियर बनाने में मदद करें।

इंटरनेशनल लीग टी-20 टूर्नामेंट का पहला सीजन शुरू होने से पहले ड्वेन ब्रावो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

मेरे लिए अब यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इतने सालों में मुझे इस खेल के बारे में जितना भी ज्ञान मिला है, उसको मैं अपने टीम के साथियों के साथ शेयर करूं और क्रिकेटर्स की अगली पीढ़ी को बढ़ने में मदद करूं। यह एक छोटा टूर्नामेंट है, लेकिन यह काफी कांटेदार होने वाला है।

किरोन पोलार्ड और मोईन अली की टीम में होगी टक्कर

आपको बता दें कि, एमआई अमीरात का पहला मैच 14 जनवरी को शारजाह वॉरियर्स से होगा, जिसके कप्तान मोइन अली हैं। मोईन अली इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो इस टूर्नामेंट को भी जीतने आए हैं।

मोईन ने अपने बयान में कहा,

हम यहां अच्छी क्रिकेट खेलने और जीतने आए हैं। हम खासतौर पर शारजाह में अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं, क्योंकि यह हमारा घरेलू मैदान है। हम अब इस लीग में अपने खेल का आनंद लेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar