CPL 2016: क्रिस गेल और शाक़िब-अल-हसन की बदौलत तालावाज़ ने वॉरियर्स को दी शिकस्त

CPL के एक बेहतरनीक मुक़ाबले में जमैका तालावाज़ ने गयाना अमेज़न वॉरियर्स के ख़िलाफ़ यादगार जीत जर्द की। 129 रनों का पीछा करते हुए तालावाज़ एक समय 2 रनों पर 4 विकेट खो चुके थे और फिर 45 रनों पर आधी टीम पैवेलियन लौट गई थी। लेकिन क्रिस गेल और शाक़िब-अल-हसन ने टीम को हार के मुंह से जीत दिला दी। इससे पहले जेसन मोहम्मद के 46 और क्रिस लिन के 33 रनों की बदौलत सबिना पार्क की धीमी पिच पर वॉरियर्स ने 128 रन बना लिए थे। तालावाज़ की तरफ़ से डेल स्टेन और इमाद वसीम को दो-दो सफलता मिली, जबकि शाक़िब-अल-हसन ने भी एक विकेट झटका। चोट की वजह से क्रिस गेल मैदान से बाहर थे लिहाज़ा उन्हें बल्लेबाज़ी करने के लिए 5 विकेट गिरने का इंतज़ार करना था। शुरू में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि क्रिस गेल को अब मौक़ा भी मिलेगा, लेकिन तालावाज़ की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और 4 विकेट महज़ 2 रनों पर गिर गए थे। आंद्रे रसेल और शाक़िब-अल-हसन ने यहां से पारी को संवारने की कोशिश की, लेकिन स्कोर बोर्ड पर 45 रन होते होते आंद्रे रसेल भी पैवेलियलन लौट गए। अब क्रीज़ पर आ चुके थे क्रिस गेल, गेल और शाक़िब ने मिलकर तालावाज़ को मैच में वापस ला खड़ा किया, गेल अपने ही अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और 4 छक्कों के साथ 29 गेंदो पर 45 नाबाद रन बनाए। गेल का बख़ूबी साथ निभाया शाक़िब ने, सूझ बूझ की बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने अर्धशतक भी जड़ दिया, और टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचा दिया। शाक़िब ने 47 गेंदो पर 54 नाबाद रन बनाए। इन दोनों के बीच 6ठे विकेट के लिए 87 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसके बदौलत तालावाज़ ने 25 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली। शाक़िब-अल-हसन को 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। स्कोर कार्ड गयाना अमेज़न वॉरियर्स 128/6 (मोहम्मद 46, वसीम 2/12) जमैका तलावाज़ 132/5 (शाक़िब 54*, गेल 45*)