इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साल 2020 से पुरूष और महिलाओं के लिए 100 गेंद प्रति पारी के फॉर्मेट का प्रस्ताव रखा। ईसीबी के मुताबिक साल 2020 में 8 टीमों के बीच 100 गेंद वाला टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस फॉर्मेट के शुरू होते ही यह क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारुप बन जाएगा और साथ ही इससे रोमांच में भी बढ़ोतरी होगी। ईसीबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है कि इस फॉर्मेट के तहत 15 ओवर में 6 गेंद और एक ओवर में 10 गेंद डाली जाएगी। आपको बता दें कि टी20 फॉर्मेट की शुरूआत इंग्लैंड ने ही की थी और अब टी20 क्रिकेट को विश्वभर में काफी पसंद किया जाता है और इंग्लैंड बोर्ड के मुताबिक इस फॉर्मेट को लाने की वजह नई जनरेशन को इस खेल से जोड़ने का प्रयास है। इससे फैंस को भी खेल में नयापन मिलेगा। ईसीबी द्वारा इस ऐलान के बाद कई क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है:
इंग्लैंड लिमिटेड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा, "पिछले 10 सालों में क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला और इस फॉर्मेट के आने से खेल को नयापन मिलेगा।"
डेविड ल्यॉड ने कहा, "इस फॉर्मेट से छोटे बच्चों को काफी मजा आएगा"
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, "क्रिकेट में अब 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 50 ओवर, 20 ओवर, 10 ओवर और अब 100 गेंद...खेल में लगातार बदलाव आ रहा है)
लियाम डॉसन ने कहा, "इस फॉर्मेट के तहत सिर्फ खेल में 40 गेंदों का ही फर्क पड़ेगा और ज्यादा से 15 से 20 मिनट ही बचेंगे।"