इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साल 2020 से पुरूष और महिलाओं के लिए 100 गेंद प्रति पारी के फॉर्मेट का प्रस्ताव रखा। ईसीबी के मुताबिक साल 2020 में 8 टीमों के बीच 100 गेंद वाला टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस फॉर्मेट के शुरू होते ही यह क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारुप बन जाएगा और साथ ही इससे रोमांच में भी बढ़ोतरी होगी। ईसीबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है कि इस फॉर्मेट के तहत 15 ओवर में 6 गेंद और एक ओवर में 10 गेंद डाली जाएगी। आपको बता दें कि टी20 फॉर्मेट की शुरूआत इंग्लैंड ने ही की थी और अब टी20 क्रिकेट को विश्वभर में काफी पसंद किया जाता है और इंग्लैंड बोर्ड के मुताबिक इस फॉर्मेट को लाने की वजह नई जनरेशन को इस खेल से जोड़ने का प्रयास है। इससे फैंस को भी खेल में नयापन मिलेगा। ईसीबी द्वारा इस ऐलान के बाद कई क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है: "It's great to see innovation helping grow the game" Eoin Morgan on the 100-ball format ECB presents 100-ball domestic game for men and womenhttps://t.co/dvURuRRxhj pic.twitter.com/tRt6dE1AGA — England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) April 19, 2018 इंग्लैंड लिमिटेड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा, "पिछले 10 सालों में क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला और इस फॉर्मेट के आने से खेल को नयापन मिलेगा।" You got it ... aimed squarely at young uns and families .. had to be very reasonably priced .. Countdown clock (100 balls) will be terrific fun for kids .. I’m in https://t.co/6xkFV51ljv — David 'Bumble' Lloyd (@BumbleCricket) April 20, 2018 डेविड ल्यॉड ने कहा, "इस फॉर्मेट से छोटे बच्चों को काफी मजा आएगा" Cricket now has 5 day,4 day,3 day,2 day,50 overs,40 overs,20 overs,T10 league,Hong sixes & 100 ball comp ...... Good luck understanding our great game !!!!!!! #OnOn — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 19, 2018 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, "क्रिकेट में अब 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 50 ओवर, 20 ओवर, 10 ओवर और अब 100 गेंद...खेल में लगातार बदलाव आ रहा है) Not sure about this new franchise idea in 2020... only a 40 ball difference from a normal t20 game...Which would save around 15mins per innings roughly. It will be interesting to see if the fans are that bothered on a game finishing 30/40mins quicker than usual?? — liam dawson (@daws128) April 19, 2018 लियाम डॉसन ने कहा, "इस फॉर्मेट के तहत सिर्फ खेल में 40 गेंदों का ही फर्क पड़ेगा और ज्यादा से 15 से 20 मिनट ही बचेंगे।"