ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एड कोवान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एड कोवान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। साल 2011 में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से डेब्यू करने वाले कोवान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब वो 2017-18 के शेफील्ड सीजन में अगले हफ्ते क्वीसलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से नहीं खेलेंगे। हालांकि सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ वो क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे। संन्यास का ऐलान करने के बाद कोवान ने कहा कि शुरु से ही मैंने इस खेल का काफी लुत्फ उठाया और ऐसा करके मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मान रहा हूं। इस स्टेज पर अब मैं सिडनी यूर्निवर्सिटी के साथ प्रीमियर क्रिकेट खेलुंगा। अब तक का सफर काफी अच्छा रहा और मैं उन सभी लोगों का आभार प्रकट करना चाहुंगा जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। जिस तरह का प्यार मुझे मिला उसे मैं हमेशा याद रखुंगा। कोवान ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई सारे बेहतरीन लोगों के साथ खेलने का मौका मिला। मैं न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मेरे ऊपर इतना पैसा, समय और ऊर्जा खर्च किया। क्रिकेट तस्मानिया ने भी मेरे क्रिकेट को लेकर काफी अच्छा काम किया। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि कोवान ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अपने करियर में काफी अच्छा काम किया। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही स्तर पर उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला। हम उनकी उपल्बधियों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। इसे भी पढ़ें: आईसीसी ने डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक पर लगाया जुर्माना

गौरतलब है सलामी बल्लेबाज कोवान ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेला था। वो बॉक्सिंग डे टेस्ट था। अपने छोटे से टेस्ट करियर में उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया। 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गाबा मैदान में 136 रन उनका उच्चतम टेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके अलावा 143 प्रथम श्रेणी मैचो में उन्होंने 10 हजार से भी ज्यादा रन बनाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications