कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट मैच खेल सकती है अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डेन स्टेडियम में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच ईडन गार्डन में मैच कराने को लेकर समझौता होने के करीब है। मिड डे डॉट कॉम के मुताबिक फरवरी या मार्च 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच ईडन गार्डन में टेस्ट मैच खेला जा सकता है। गौरतलब है एक ही दिन पहले इस बात का ऐलान हुआ था कि अफगानिस्तान की टीम अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलेगी और भारत का दौरा करेगी। इसी साल अफगानिस्तान और आयरलैंड को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने टेस्ट खेलने का दर्जा दिया था। खबर ये भी आ रही है कि आयरलैंड की टीम अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकती है। यहां पर आपको ये भी बता दें कि अफगानिस्तान की टीम सुरक्षा कारणों से अपने सभी घरेलू मैच भारत में खेलती है। ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स अफगानिस्तान टीम का घरेलू मैदान है। वैसे बीसीसीआई यहां भी मैच करा सकती थी लेकिन उसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल इस साल की शुरुआत में यहां पर एक प्राइवेट लीग का आयोजन हुआ था जिस पर भ्रष्टाचार निरोधी ईकाई की कड़ी नजर थी। इसीलिए बीसीसीआई ने अस्थाई तौर पर इस वेन्यू पर प्रतिबंध लगा दिया है और अफगानिस्तान के साथ किसी और मैदान पर भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम को जनवरी से लेकर फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। वहीं जुलाई में उसे इंग्लैंड का भी दौरा करना है। बीच में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच होंगे, इसलिए अफगानिस्तान के साथ फरवरी-मार्च में ही मैच कराए जाने की संभावना ज्यादा है। अगर अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ टेस्ट मैच खेलती है तो पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बाद भारत के खिलाफ पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने वाली वो चौथी टीम बन जाएगी।