न्यूजीलैंड में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ईडन पार्क में खेला जाएगा। ऑकलैंड काउंसिल ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब अगले न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीओओ एंथोनी क्रमी ने इस पर खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि ' न्यूजीलैंड में टेस्ट क्रिकेट को पसंद करने वाले लोगों के लिए ये बहुत खुशी की बात है। डे-नााइट टेस्ट में हम उस समय क्रिकेट खेलते हैं जब ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़ सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि ये मैच बहुत ही सफल होगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के क्रिकेट फैंस इसको बहुत पसंद करेंगे। आपको बता दें न्यूजीलैंड ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच नवंबर 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। ये क्रिकेट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच था। तब से लेकर अब तक कुल मिलाकर 5 डे-नाइट टेस्ट मैच हो चुके हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की मेजबानी की है।