भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जीत के बाद इंडियन प्लेयर काफी खुश हैं। तीसरा मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया।भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया।भारतीय टीम की जीत पर खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रियाभारतीय टीम की इस जीत के बाद खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खुशी का इजहार किया।ऋषभ पंत ने लिखा 'खिलाड़ियों की तरफ से बड़ी कोशिश। कैबिनेट में एक और ट्रॉफी'। View this post on Instagram Instagram Postरविंद्र जडेजा ने भी टीम की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा 'बड़ी जीत और सीरीज जीतने के लिए बेहतरीन कोशिश।' View this post on Instagram Instagram Postपूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा 'बेहतरीन रन चेज और सीरीज में शानदार जीत।' View this post on Instagram Instagram Postशिखर धवन भी इस जीत से काफी खुश नजर आए और उन्होंने लिखा 'इतिहास जीतने वालों के द्वारा ही लिखा जाता है। इस शानदार सीरीज जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई।' View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक पांड्या ने कहा 'बेहतरीन जीत और आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।' View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने भी भारतीय टीम की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज अपने नाम की। इससे पहले टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। टीम इंडिया को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है।