स्टीफन कुक होबार्ट टेस्ट में ज़रूर चमकेंगे : डीन एल्गर

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज़ स्टीफन कुक को लेकर हाल ही में एक बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज़ कुक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रन ज़रूर बनाएँगे। आपको बता दें कि दक्षिण अफ़्रीकी टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज़ स्टीफन कुक ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक ठोकने वाले बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने एक इन्टरव्यू में कहा "मुझे मालूम है, अगर मैं उस हाल में होता, तो समझ सकता था कि एक खिलाड़ी होने के नाते इन हालातों में किस तरह से रन बनाने होते हैं। मैं ये भी जानता हूँ कि कुक अभी नये खिलाड़ी हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पूर्ण योगदान देना चाहते हैं" "हर किसी ने कुक के रन नहीं बनाने को लेकर मुझसे बातें की हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट जीतने के बाद कुक के अंदर विश्वास पैदा हुआ होगा और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अपना रंग ज़रूर दिखाएंगे" : डीन एल्गर पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में स्टीफन कुक अपने बल्ले के साथ कुछ अच्छा कमाल नहीं दिखा पाए थे। जहाँ वह दोनों पारियों में सस्ते में ही अपना विकेट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की झोली में डाल कर चले गए थे। लेकिन उनके साथी खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने कुक पर आगामी टेस्ट मैच के लिए भरोसा जताया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 नवम्बर से होबार्ट में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में होगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों से पराजित किया था।