भारत के खिलाफ दूसरे T20I में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम जुड़ेगी बड़ी उपलब्धि, खास आंकड़ा आया सामने 

India v Australia - Women
India v Australia - Women's T20: Game 1

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Women Cricket Team) की स्‍टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) रविवार को भारत (India Women Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उतरते ही इतिहास रच देंगी। पेरी अपना 300वां अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलेंगी और वो यह कमाल करने वाली ऑस्‍ट्रेलिया की पहली महिला क्रिकेटर बनेंगी।

पता हो कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया महिला टीम के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है और उसकी कोशिश लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने कब्‍जे में करने की होगी। वहीं, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान संभालेगी।

बहरहाल, अपना 300वां अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलने की तैयारी में जुटी एलिस पेरी ने 400वें मैच की संभावना के बारे में बातचीत की। पता हो कि 300वां अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलकर एलिस पेरी तीन दिग्‍गजों मिताली राज, शार्लेट एडवर्ड्स और सूजी बेट्स के क्‍लब में जुड़ जाएंगी।

33 साल की पेरी ने कहा, 'मैं अपने आने वाले समय में सभी चुनौतियों के लिए तैयार हूं। मुझे इस ग्रुप का हिस्‍सा बनना पसंद है। मुझे लगता है कि अगर इस पल मेरा समय ऐसा ही रहा तो 400 मैच खेलना पसंद करूंगी।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मगर मुझे नहीं लगता कि किसी के लिए भी आगे की तस्‍वीर साफ है। इसलिए अगर ऐसा नहीं होता है तो मेरी कोशिश इस ग्रुप के साथ एक से बढ़कर एक शानदार अनुभव जोड़ने की होगी। मेरे ख्‍याल से यह सिर्फ नंबर की बात है। मगर मैं जब तक टीम के लिए योगदान दे पा रही हूं, तब तक अपने खेल का आनंद उठा रही हूं। मुझे यहां खेलना पसंद आ रहा है।'

पता हो कि ऑस्‍ट्रेलियाई महिला टीम कप्‍तान मेग लैनिंग, कोच मैथ्‍यू मोट और उप-कप्‍तान रेचल हेंस के जाने के बाद इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। पेरी ने कहा, 'यह हमारे लिए खोज करने का शानदार समय है। आपने एक साल में देखा कि फिबी लिचफील्‍ड और एनाबेल सदरलैंड ने किस तरह प्रदर्शन किया। हम सफलता बरकरार रखने के साथ-साथ इन चीजों का भी खास ख्‍याल रख रहे हैं। खेल तेजी से बढ़ रहा है। नया माहौल है। हमारे खेल की बात करें तो पता नहीं कि यह कहां तक जाएगा। मेरी कोशिश टीम के लिए हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने की होती है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now