इस सीजन हुए वुमेंस बिग बैश लीग का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दर्शक एलिसी पेरी के शॉट से घायल हो गया और पेरी तुरंत भागकर उसके पास पहुंची और इलाज के लिए कहा। हुआ यूं कि मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच रोमांचक मैच चल रहा था। सिडनी सिक्सर्स की धुंआधार बल्लेबाज एलिस पेरी क्रीज़ पर टिकी हुई थीं। सिडनी सिक्सर्स की पारी का अंतिम ओवर लेकर आईं क्रिस्टीन बीम्स ने जैसे ही तीसरी गेंद डाली , पेरी ने जबरदस्त छक्का लगा दिया। पेरी की साथी खिलाड़ी उन्हें बधाई दे ही रहीं थी तभी उनकी नज़र दर्शक दीर्घा पर पड़ी। जहां पर उनका शॉट एक बच्चे को जाकर लगा था , जिससे बच्चा घायल हो गया। इसके पेरी तुरंत दौड़कर उस बच्चे के पास पहुंची उसका हाल चाल पूछा। उन्होंने उससे माफी मांगी और मेडिकल टीम से उसके इलाज़ की भी बात कही। इतने में सारी महिला खिलाड़ी वहां पहुंच गईं , जिन्होंने बारी-बारी से बच्चे और उसके परिवार को आश्वासन दिया। एलिस पेरी के इस कदम की सभी जगह प्रशंसा हो रही है। उनके इस कदम से क्रिकेट का खेल भद्रजनों का खेल प्रमाणित हो गया है। इस घटना का वीडियो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें
गौरतलब है एलिस पेरी पिछले कुछ सालों से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रसिद्ध हैं। हज़ारों की तादाद में प्रशंसक उनकी बल्लेबाजी देखने पहुँचते हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 एकदिवसीय मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 2540 रन बनाए हैं। 95 नाबाद उनका उच्चतम स्कोर है। इसके अलावा वो 90 टी20 मैच भी खेल चुकी हैं जिसमें 25.73 की औसत से 875 रन बनाए हैं। नाबाद 55 रन उनका उच्चतम स्कोर है।