2013: संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)
संजू सैमसन सबसे हुनरमंद खिलाड़ियों में से एक हैं। केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेला था। राजस्थान रॉयल्स अकसर युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देने के लिए जानी जाती है। साल 2013 में संजू ने 11 मैच खेले थे और 206 रन बनाए थे। आरसीबी टीम के ख़िलाफ़ उन्होंने 41 गेंदों में 63 रन बनाए थे। साल 2014 में वो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किए गए थे। बाद में वो दिल्ली टीम का भी हिस्सा रहे थे। साल 2018 की नीलामी में संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ रुपये में ख़रीदा है।
Edited by Staff Editor