इंग्लैंड वुमेंस और ऑस्ट्रेलिया वुमेंस (EN-W vs AU-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 18 जुलाई को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टॉन्टन में खेला जाएगा।
England Women's और Australia Women's के बीच वनडे सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतते हुए वनडे सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। साथ ही EN-W की कोशिश इस मैच को जीतते हुए Ashes 2023 को ड्रॉ कराने पर होगी।
EN-W vs AU-W के बीच तीसरे Ashes वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
England Women's
हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, नैट सिवर ब्रंट, एलिस कैप्से, डेनियल वायट, एमी जॉन्स, सोफी एक्लेस्टन, साराह ग्लेन, केट क्रॉस और लॉरेन बेल।
Australia Women's
एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पैरी, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, मेगन शूट, जेस जोनासेन, फोएबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वेयरहेम।
मैच डिटेल
मैच - England Women's vs Australia Women's, तीसरा वनडे
तारीख - 18 जुलाई 2023, 5:30 PM IST
स्थान - टॉन्टन
पिच रिपोर्ट
टॉन्टन में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और दोनों टीमों की कोशिश टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने पर होगी। शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है और इसका फायदा दोनों टीमें उठाना चाहेंगी।
EN-W vs AU-W के बीच तीसरे Ashes वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एमी जॉन्स, बेथ मूनी, टैमी ब्यूमोंट, एलिस पैरी, नैट सिवर ब्रंट, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, लॉरेन बेल, जॉर्जिया वेयरहेम, अलाना किंग और सोफी एक्लेस्टन।
कप्तान - नैट सिवर ब्रंट, उपकप्तान - एलिस पैरी
Fantasy Suggestion #2: बेथ मून, टैमी ब्यूमोंट, तहलिया मैक्ग्रा, हीथर नाइट, एलिस पैरी, नैट सिवर ब्रंट, एश्ले गार्डनर, एलिस कैप्सी, लॉरेन बेल, जॉर्जिया वेयरहेम और सोफी एक्लेस्टन।
कप्तान - एश्ले गार्डनर, उपकप्तान - नैट सिवर ब्रंट