EN-W vs IN-W Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के पहले टी20 के लिए - 9 जुलाई, 2021

EN-W vs IN-W Dream11 Fantasy
EN-W vs IN-W Dream11 Fantasy

England Women और India Women के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जुलाई को काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, नॉर्थैम्पटन में खेला जाएगा।

England Women ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में India Women को 2-1 से हराया था। वहीं उससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था।

EN-W vs IN-W के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

England Women

एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, डेनियल वायट, हीदर नाइट, नताली सीवर, सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रबशोल, सोफी एक्लेस्टन, मैडी विलियर्स, साराह ग्लेन

India Women

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकर

मैच डिटेल

मैच - England Women vs India Women, पहला टी20

तारीख - 9 जुलाई 2021, 11 PM IST

स्थान - काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, नॉर्थैम्पटन

पिच रिपोर्ट

काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, नॉर्थैम्पटन की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नज़रें 150 के स्कोर पर होगी, जो मैच जीतने वाला साबित हो सकता है।

EN-W vs IN-W Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion#1: एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हीदर नाइट, नताली सीवर, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, आन्या श्रबशोल, सोफी एक्लेस्टन, अरुंधति रेड्डी

कप्तान: नताली सीवर, उप-कप्तान: शेफाली वर्मा

Fantasy Suggestion#2: एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हीदर नाइट, नताली सीवर, दीप्ति शर्मा, आन्या श्रबशोल, सोफी एक्लेस्टन, पूनम यादव, राधा यादव

कप्तान: हीदर नाइट, उप-कप्तान: दीप्ति शर्मा

Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment