England Women और India Women के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 30 जून को टांटन के कूपर्स एसोसिएट काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।
England Women ने पहले वनडे में India Women को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराया था। भारतीय टीम ने मिताली राज के 72 रनों की मदद से 201/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने टैमी ब्यूमोंट और नताली सीवर के अर्धशतकों की मदद से 35वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
EN-W vs IN-W के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
England Women
एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट (कप्तान), नताली सीवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफिल्ड, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रबशोल, सोफी एक्लेस्टन, केट क्रॉस, साराह ग्लेन
India Women
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, पूजा वस्त्रकर
मैच डिटेल
मैच - England Women vs India Women, दूसरा वनडे
तारीख - 30 जून 2021, 6.30 PM IST
स्थान - कूपर्स एसोसिएट काउंटी ग्राउंड, टांटन
पिच रिपोर्ट
टांटन की पिच और मैदान के रिकॉर्ड को देखते हुए बड़ा स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालाँकि बीच के ओवरों में स्पिनरों को भी पिच से मदद मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
EN-W vs IN-W Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion#1: एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, मिताली राज, शेफाली वर्मा, हीदर नाइट, नताली सीवर, दीप्ति शर्मा, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रबशोल, सोफी एक्लेस्टन, पूजा वस्त्रकर
कप्तान: नताली सीवर, उप-कप्तान: सोफी एक्लेस्टन
Fantasy Suggestion#2: एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, मिताली राज, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, नताली सीवर, दीप्ति शर्मा, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रबशोल, सोफी एक्लेस्टन, एकता बिष्ट
कप्तान: टैमी ब्यूमोंट, उप-कप्तान: मिताली राज
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें