इंग्लैंड और भारत (EN-W vs IN-W) के बीच तीन मैचों की महिला टी20 सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 15 सितम्बर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। भारत की महिला टीम तीन मैचों की टी20 एवं वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है।
पहले टी20 में इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से बुरी तरह हराया था, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया था। स्मृति मंधाना ने दूसरे मैच में 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
EN-W vs IN-W के बीच तीसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
England Women
एमी जोन्स (कप्तान), डेनियल वायट, सोफिया डंकली, मैया बूशियर, एलिस कैप्सी, ब्रायनी स्मिथ, सोफी एक्लेसटन, साराह ग्लेन, फ्रेया केम्प, फ्रेया डेविस, लॉरेन बेल
India Women
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, शैफाली वर्मा, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, रेनुका सिंह, राधा यादव
मैच डिटेल
मैच - England Women vs India Women, तीसरा टी20
तारीख - 15 सितंबर 2022, 11 PM IST
स्थान - काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
पिच रिपोर्ट
काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 140 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। शुरुआत में पिच से गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
EN-W vs IN-W के बीच तीसरे टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एमी जोंस, ऋचा घोष, सोफिया डंकली, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, एलिस कैप्सी, स्नेह राणा, फ्रेया केम्प, रेनुका सिंह, साराह ग्लेन
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - फ्रेया केम्प
Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, सोफिया डंकली, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, एलिस कैप्सी, स्नेह राणा, ब्रायनी स्मिथ, फ्रेया केम्प, रेनुका सिंह, सोफी एक्लेसटन
कप्तान - स्नेह राणा, उपकप्तान - साराह ग्लेन