Dream11 Fantasy Tips: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (EN-W vs NZ-W) की महिला टीम के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 9 जुलाई को होव में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उसे 3 वनडे और और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। वनडे सीरीज को मेजबान टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था और कीवियों को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।6 जुलाई को साउथैम्पटन में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और न्यूजीलैंड को 59 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। इंग्लिश टीम का प्रयास अपनी जीत की लय को बरकरार रखने को होगा, जबकि न्यूजीलैंड टीम को दौरे पर अपनी पहली जीत की तलाश होगी ताकि सीरीज में वापसी की उम्मीद बनी रहे।EN-W vs NZ-W के बीच दूसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIEngland Womenहीदर नाइट (कप्तान), डेनियल वायट, मैया बुशियर, एलिस कैप्सी, नताली शीवर, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टन, साराह ग्लेन, लिंसे स्मिथNew Zealand Womenसोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, मैडी ग्रीन, ब्रूक हैलिडे, इसाबेल गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ईडन कार्सन, ली ताहुहु, फ्रान जोनासमैच डिटेलमैच - England Women vs New Zealand Women, दूसरा टी20तारीख - 9 जुलाई 2024, 11 PM ISTस्थान - County Ground, Hoveपिच रिपोर्टहोव में बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहती हैं और यहां पर टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 से ज्यादा का स्कोर बनाने को देखना होगा। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को भी अच्छा बाउंस मिलता है, ऐसे में उनकी भूमिका अहम हो सकती है।EN-W vs NZ-W के बीच दूसरे टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: एमी जोन्स, डेनियल वायट, सूजी बेट्स, मैया बुशियर, नताली शीवर, सोफी डिवाइन, अमेलिया केर, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टन, ली ताहुहु, साराह ग्लेनकप्तान - नताली शीवर, उपकप्तान - अमेलिया केरDream11 Fantasy Suggestion #2: मैडी ग्रीन, डेनियल वायट, सूजी बेट्स, मैया बुशियर, नताली शीवर, सोफी डिवाइन, अमेलिया केर, चार्ली डीन, ली ताहुहु, साराह ग्लेन, फ्रेया केम्पकप्तान - डेनियल वायट, उपकप्तान - साराह ग्लेन