Dream11 Fantasy Tips: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (EN-W vs NZ-W) की महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 13 जुलाई को द ओवल के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के नतीजे का सीरीज जीतने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि मेजबान इंग्लैंड ने पहले ही कब्जा जमा लिया है। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले के लिए आई है। इंग्लैंड ने पहले वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी और अब टी20 सीरीज में भी अजेय बढ़त ले रखी है। ऐसे में न्यूजीलैंड को दोनों ही सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
England और New Zealand के बीच 11 जुलाई को कैंटरबरी में सीरीज का तीसरा टी20 खेला गया था, जिसमें इंग्लिश टीम ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया और 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को अपने नाम किया। अब इंग्लैंड का प्रयास अपनी जीत की लय बरकरार रखने का होगा। वहीं, न्यूजीलैंड टीम को अभी भी दौरे पर पहली जीत की तलाश है।
EN-W vs NZ-W के बीच चौथे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
England Women
नताली शीवर, (कप्तान), सोफिया डंकले, मैया बुशियर, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, डेनियल गिब्सन, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टन, साराह ग्लेन, लॉरेन फाइलर
New Zealand Women
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, मैडी ग्रीन, ब्रूक हैलिडे, इसाबेल गेज (विकेटकीपर), हन्नाह रोव, ली कैस्पेरेक, मौली पेनफोल्ड, फ्रान जोनास
मैच डिटेल
मैच - England Women vs New Zealand Women, चौथा टी20
तारीख - 13 जुलाई 2024, 11 PM IST
स्थान - Kennington Oval, London
पिच रिपोर्ट
ओवल का मैदान हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है, क्योंकि यहां पर बल्लेबाजों के हिसाब से हालात हैं। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 के आसपास का स्कोर बनाने को देखना होगा। स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावी साबित होंगे।
EN-W vs NZ-W के बीच चौथे टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: एमी जोन्स, सोफिया डंकले, सूजी बेट्स, मैया बुशियर, नताली शीवर, सोफी डिवाइन, अमेलिया केर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टन, साराह ग्लेन
कप्तान - नताली शीवर, उपकप्तान - अमेलिया केर
Dream11 Fantasy Suggestion #2: एमी जोन्स, सूजी बेट्स, मैया बुशियर, नताली शीवर, सोफी डिवाइन, अमेलिया केर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टन, साराह ग्लेन, फ्रेया केम्प
कप्तान - सोफी एक्लेस्टन, उपकप्तान - एलिस कैप्सी