न्यूजीलैंड में खेले जा रहे 12वें महिला वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup) के 24वें मैच में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान (EN-W vs PK-W) के खिलाफ क्राइस्टचर्च में है। आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है और टॉप 4 टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
इंग्लैंड ने अभी तक 5 मैचों में 2 जीत हासिल की है और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना इस मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत हासिल की है और वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं।
EN-W vs PK-W के बीच ICC Women's ODI World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
England
हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, डेनियल वायट, टैमी ब्यूमोंट, सोफ़िया डंकले, नताली शीवर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एकलेस्टन, केट क्रॉस, आन्या श्रबसोल, शार्लेट डीन
Pakistan
बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, सिदरा नवाज, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहैल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, डायना बेग, नशरा संधू और अनम अमीन
मैच डिटेल
मैच - England Women vs Pakistan Women
तारीख - 24 मार्च 2022, 6.30 AM IST
स्थान - हैगली ओवल, क्राइस्टचर्च
पिच रिपोर्ट
क्राइस्टचर्च में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला दोनों टीमों के लिए सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
EN-W vs PK-W के बीच ICC Women's ODI World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एमी जोन्स, हीदर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, ओमैमा सोहैल, नताली शीवर, निदा डार, सोफी एकलेस्टन, केट क्रॉस, शार्लेट डीन, फातिमा सना, नशरा संधू
कप्तान - नताली शीवर, उपकप्तान - निदा डार
Fantasy Suggestion #2: मुनीबा अली, सिदरा अमीन, टैमी ब्यूमोंट, ओमैमा सोहैल, नताली शीवर, निदा डार, सोफी एकलेस्टन, केट क्रॉस, शार्लेट डीन, फातिमा सना, नशरा संधू
कप्तान - सोफी एकलेस्टन, उपकप्तान - नशरा संधू