EN-W vs SL-W Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के कॉमनवेल्थ गेम्स मैच के लिए - 30 जुलाई, 2022 

Women's T20 Commonwealth Games Dream11 Fantasy Suggestions
Women's T20 Commonwealth Games Dream11 Fantasy Suggestions

Women's T20 Commonwealth Games के चौथे मैच में England Women का सामना Sri Lanka Women (EN-W vs SL-W) के खिलाफ बर्मिंघम में है। ग्रुप बी में मेजबान इंग्लैंड के साथ न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें मौजूद हैं।

ग्रुप ए में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा पाकिस्तान और बारबाडोस की टीमें शामिल हैं। दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

EN-W vs SL-W के बीच टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI

England Women

नताली शीवर (कप्तान), एमी जोंस, डेनियल वायट, सोफिया डंकली, एलिस कैप्सी, ब्रायनी स्मिथ, सोफी एकलेस्टन, कैथरीन ब्रंट, साराह ग्लेन, केट क्रॉस, इसी वोंग

Sri Lanka Women

चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनि परेरा, विश्मि गुणारत्ने, हर्षिता माधवी, कविशा दिलहारी, इनोका रणवीरा, ओशादी रणसिंघे, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधनी

मैच डिटेल

मैच - England Women vs Sri Lanka Women, चौथा मैच

तारीख - 30 जुलाई 2022, 10:30 PM IST

स्थान - एजबेस्टन, बर्मिंघम

पिच रिपोर्ट

एजबेस्टन में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं और 150 से ऊपर का स्कोर मैच जीतने वाला साबित हो सकता है।

EN-W vs SL-W के बीच टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: अनुष्का संजीवनी, एमी जोंस, डेनियल वायट, सोफिया डंकली, नीलाक्षी डी सिल्वा, चमारी अट्टापट्टू, नताली शीवर, इनोका रणवीरा, ओशादी रणसिंघे, सोफी एकलेस्टन, कैथरीन ब्रंट

कप्तान: नताली शीवर, उपकप्तान: चमारी अट्टापट्टू

Fantasy Suggestion #2: अनुष्का संजीवनी, एमी जोंस, डेनियल वायट, सोफिया डंकली, हासिनि परेरा, चमारी अट्टापट्टू, नताली शीवर, इनोका रणवीरा, ओशादी रणसिंघे, सोफी एकलेस्टन, केट क्रॉस

कप्तान: सोफी एकलेस्टन, उपकप्तान: इनोका रणवीरा

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now