वॉस्टर में खेले जा रहे एकमात्र अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के 423 के जवाब में स्टंप्स तक 144/4 का स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम अभी भी पहली पारी में इंग्लैंड की टीम से 279 रन पीछे हैं। दूसरे दिन की समाप्ति पर अजिंक्य रहाणे 26 और ऋषभ पंत 37 रन बनाकर नाबाद हैं। पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इस मैच में खेल रहे मुरली विजय सिर्फ 8 रन बना सके। पहले दिन के स्कोर 310/2 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड लायंस की पारी 423 रनों पर समाप्त हुई। एलिस्टेयर कुक 180 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और 345/2 के स्कोर से इंग्लैंड लायंस ने अगले 78 रनों में अपने 8 विकेट गँवा दिए। मोहम्मद सिराज ने 4, शाहबाज़ नदीम ने 3, अंकित राजपूत ने 2 और नवदीप सैनी ने एक विकेट लिया। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 50 के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे। मुरली विजय 8, मयंक अग्रवाल खाता खोले बिना और कप्तान करुण नायर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। पृथ्वी शॉ ने 82 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, लेकिन 93 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारत ए को चौथा झटका लगा। हालाँकि उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए अभी तक 51 रनों की अविजित साझेदारी निभा चुके हैं। इंग्लैंड लायंस की तरफ से अभी तक मैथ्यू फिशर ने 2 और सैम करन एवं जेमी पोर्टर ने एक-एक विकेट लिया है। अब देखना है कि कल भारतीय ए टीम अच्छी बल्लेबाजी करके इंग्लैंड लायंस के स्कोर को टक्कर देती है या फिर इंग्लैंड लायंस की टीम मेहमानों को जल्दी आउट कर पहली पारी में एक बड़ी बढ़त लेने की ताक में होगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड लायंस: 423 (एलिस्टेयर कुक 180, मोहम्मद सिराज 4/79) भारत ए: 144/4 (पृथ्वी शॉ 62, ऋषभ पंत 37*, मैथ्यू फिशर 2/24)