वॉस्टर में खेले जा रहे एकमात्र अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम हार के कगार पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की पहली पारी के 423 के जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 197 रनों पर सिमट गई और मेजबानों को 226 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में इंग्लैंड लायंस ने 194/5 के स्कोर पर पारी घोषित की और भारत ए को जीत के लिए 421 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत ए की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और स्टंप्स के समय 11 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे। भारतीय टीम अभी भी जीत से 410 रन दूर है और ऐसे में कल कोई चमत्कार ही उन्हें हार से बचा सकती है। दूसरे दिन पहली पारी में 144/4 से आगे खेलते हुए भारत ए की पारी 197 रनों पर सिमटी। ऋषभ पंत ने 58 और अजिंक्य रहाणे ने 49 रन बनाये, लेकिन बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। इंग्लैंड लायंस की तरफ से सैम करन ने सबसे ज्यादा 5 और क्रिस वोक्स एवं मैथ्यू फिशर ने 2-2 और जेमी पोर्टर ने एक विकेट लिया। 226 रनों क बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड लायंस ने दूसरी पारी में डेविड मलान (56) और ओली पोप (50) के अर्धशतकों की बदौलत 194/5 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की। पहली पारी में 180 रन बनाने वाले एलिस्टेयर कुक सिर्फ 5 रन बना सके। भारत ए की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3 और नवदीप सैनी एवं शाहबाज़ नदीम में 1-1 विकेट लिया। दूसरी पारी में भारत ए को 11 के स्कोर तक ही तीन झटके लग चुके हैं। मुरली विजय और पृथ्वी शॉ खाता खोने बिना एवं मयंक अग्रवाल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय नाईट वॉचमैन शाहबाज़ नदीम 10 रन बनाकर नाबाद थे। भारत ए की दूसरी पारी में अभी तक जेमी पोर्टर 2 और सैम करन 1 विकेट ले चुके हैं। अब देखना है कि क्या कल कप्तान करुण नायर और अजिंक्य रहाणे एक बड़ी पारी खेलकर टीम को हार से बचा पाते हैं या नहीं? संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड लायंस: 423 एवं 194/5 भारत ए: 197 एवं 11/3