इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को 38 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच जेसन रॉय के बेहतरीन शतक और कप्तान जोस बटलर के धुआंधार 91 रनों की बदौलत 342/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शॉन मार्श ने शानदार शतक लगाया, लेकिन उनकी पारी बेकार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इंग्लैंड ने इयोन मॉर्गन के चोटिल होने के कारण जोस बटलर को नया कप्तान बनाया। इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉनी बैर्स्टो (42) ने 65 रनों की शुरुआत दिलाई। इसके बाद रॉय ने एलेक्स हेल्स (26) के साथ 50, जो रूट (22) के साथ 66 और चौथे विकेट के लिए कप्तान जोस बटलर के साथ 60 रनों की साझेदारी निभाई। इस बीच जेसन रॉय ने अपना पांचवां शतक पूरा किया और 108 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की पारी में कई बार बारिश ने खलल डाला, लेकिन उसके बाद जोस बटलर (70 गेंद 91*, आठ चौके, दो छक्के) ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 340 के पार पहुँचाने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और एंड्रू टाई ने दो-दो और मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते रहे। ट्रैविस हेड 19, पहला मैच खेल रहे डार्सी शॉर्ट 21, मार्कस स्टोइनिस और आरोन फिंच खाता खोलने बिना आउट हो गए। 21वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110/4 था। यहाँ से शॉन मार्श ने एक छोर संभाला और पहले ग्लेन मैक्सवेल (31) के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 और फिर एश्टन एगर (46) के साथ छठे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। मार्श ने अपना चौथा शतक लगाया और 116 गेंदों में 10 चौके एवं 3 छक्कों की मदद से 131 रन बनाये। हालाँकि मार्श के आउट होने के बाद इंग्लैंड की जीत सिर्फ एक औपचारिकता थी और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.1 ओवर में 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 44 रनों के अंदर हासिल कर लिए। इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट ने चार, आदिल राशिद ने तीन, मोईन अली ने 2 और मार्क वुड ने एक विकेट लिया। डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय खेलने वाले 226वें खिलाड़ी बने। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 19 जून को नॉटिंघम में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 342/8 (जेसन रॉय 120, जोस बटलर 91*, केन रिचारदान 2/56) ऑस्ट्रेलिया: 304 (शॉन मार्श 131, लियाम प्लंकेट 4/53, आदिल राशिद 3/70)