इंग्लैंड ने नॉटिंघम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच एलेक्स हेल्स और जॉनी बैर्स्टो के बेहतरीन शतक के बाद कप्तान कप्तान इयोन मॉर्गन के धुआंधार 67 रनों की बदौलत 481-6 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन उनकी पारी बेकार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने मेजबान टीम के इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित किया। इंग्लैंड को जेसन रॉय (82) और जॉनी बैर्स्टो (139) ने 159 रनों की शुरुआत दिलाई। इसके बाद बैर्स्टो ने एलेक्स हेल्स (147) के साथ 151 की साझेदारी की। अंत में कप्तान मॉर्गन और एलेक्स हेल्स ने 114 रनों के बीच हुई शानदार साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए झाई रिचर्डसन ने 3 और एश्टन एगर ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट (15) का विकेट चौथे ओवर में ही गंवा दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 51, मार्कस स्टोइनिस ने 44 रनों का योगदान दिया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाई और 37 ओवरों में 239 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 4, मोईन अली ने 3 और डेविड विली ने एक विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे मैच में कई रिकॉर्ड बने। इंग्लैंड की टीम ने जहां अपने ही रिकॉर्ड (444-3)को तोड़ते हुए वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा (481-6) स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा इयोन मॉर्गन(5443) एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने इयन बैल (5416) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा इंग्लैंड की रनों के मामले में यह सबसे बड़ी जीत थी, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी यह रनों के मामले में सबसे बड़ी हार थी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 481-6 (एलेक्स हेल्स 147, जॉनी बैर्स्टो 137, झाई रिचर्डसन 3/92) ऑस्ट्रेलिया: 304 (ट्रेविस हेड (51), आदिल राशिद 4/47, मोइन अली 3/28)