इंग्लैंड ने पहले एकदिवसीय में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में आयरलैंड को 7 विकेट से आसानी से हरा दिया। दो मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आयरलैंड की टीम सिर्फ 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 20 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया। 40 रनों की अच्छी शुरुआत के बाद आयरलैंड ने फायदा नहीं उठाया। शुरुआत के 5 बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली, लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना सका। 18वें ओवर में आयरलैंड का स्कोर 81/2 था, लेकिन आदिल राशिद ने इसके बाद बहुत ही शानदार गेंदबाजी की और मेहमान टीम सिर्फ 33 ओवर में 126 रन बनाकर पवेलियन में थी। एंडी बैलबर्नी ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये। आयरलैंड के आखिरी 8 विकेट सिर्फ 45 रनों के अंदर गिर गए। राशिद के अलावा जो रूट ने भी 2 विकेट लिए। डेविड विली, मार्क वुड और जेक बॉल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही और जेसन रॉय खाता खोने बिना आउट हो गए। हालांकि इसके बाद एलेक्स हेल्स (55) ने जो रूट के साथ 78 रन जोड़े और इंग्लैंड की जीत महज़ एक औपचारिकता थी। हेल्स के आउट होने के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन फ्लॉप रहे और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट 49 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने जॉनी बैर्स्टो (10*) के साथ मिलकर 20 ओवर में ही टीम को जीत तक पहुंचा दिया। आयरलैंड की तरफ से पीटर चेस ने बढ़िया गेंदबाजी की और इंग्लैंड के सभी 3 विकेट उन्होंने ही लिए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी एकदिवसीय अंतररष्ट्रीय 7 मई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। आयरलैंड को इस सीरीज के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलनी है। स्कोरकार्ड: आयरलैंड: 126 (एंडी बैलबर्नी 30, आदिल राशिद 5/27) इंग्लैंड: 127/3 (हेल्स 55, रूट 49*, चेस 3/44)

Edited by Staff Editor