इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका को 72 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। लीड्स में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मॉर्गन के बेहतरीन शतक की बदौलत 339/6 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मेहमान दक्षिण अफ्रीका 267 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोइन अली (77 रन एवं 2 विकेट) को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। एबी डीविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जेसन रॉय (1) जल्दी आउट हो गए। एलेक्स हेल्स (61) ने जो रूट (37) के साथ 98 रन जोड़कर टीम को संभाला, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने दोनों को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया। इसके बाद मॉर्गन एक छोर पर टिक गए और बेन स्टोक्स (25) के साथ पहले 68 रन जोड़े। जोस बटलर (7) के जल्दी आउट होने के बाद मॉर्गन ने मोइन अली (77*) के साथ धुआंधार 117 रन जोड़े। मॉर्गन ने इस दौरान अपना 11वां शतक पूरा किया और 107 रन बनाकर आउट हुए। मोइन अली ने अपनी पारी में सिर्फ 51 गेंदें खेली और 5 चौके और 5 छक्के लगाये। उन्ही की तेज़ पारी के कारण इंग्लैंड 339 के स्कोर तक पहुंची। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिस मौरिस और एन्डाइल फेलुक्वेयो ने 2-2 और कगिसो रबाडा एवं वेन पार्नेल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में क्विंटन डी कॉक सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। हाशिम अमला (73) ने फाफ डू प्लेसी (67) के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए आगे किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। सिर्फ एबी डीविलियर्स (45) ही कुछ देर टिक सके, लेकिन वो टीम को हार से नहीं बचा पाए। 45 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 267 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने मुकाबला जीत लिया। क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोइन अली एवं आदिल राशिद ने 2-2 और मार्क वुड एवं लियम प्लंकेट ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 27 मई को साउथैप्मटन में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 339/6 (मॉर्गन 107, मोइन अली 77*) दक्षिण अफ्रीका: 267 (हाशिम अमला 73, वोक्स 4/38, मोइन अली 2/50)