इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 211 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इंग्लैंड ने चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मेहमान दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 119 रनों पर ढेर हो गई। मैच की पहली पारी में 87 रन बनाने के अलावा दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी (10 विकेट) करने वाले मोइन अली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इंग्लैंड ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा टेस्ट 14 जुलाई से नॉटिंघम में खेला जाएगा। तीसरे दिन के स्कोर 119/1 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अन्तराल पर झटके दिए और लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 182/8 हो चुका था। लंच के बाद इंग्लैंड 233 रन बनाकर आउट हुई और जॉनी बैर्स्टो के 51 रनों ने इंग्लैंड की बढ़त को 300 के पार पहुंचाया। एलिस्टेयर कुक ने पारी में सबसे ज्यादा 69 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये, वहीं मोर्ने मोर्कल और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और चाय के समय तक स्कोर 25/3 हो गया था। चाय के बाद भी इंग्लैंड के गेंदबाजों खासकर मोइन अली नें दक्षिण अफ्रीका को चैन नहीं लेने दिया और मेहमान टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 37वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका महज़ 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने आसानी से मैच अपने नाम किया। टेम्बा बवुमा ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाये। मोइन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। मोइन अली के अलावा लियम डॉसन ने 2 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और मार्क वुड ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 458 एवं 233 (एलिस्टेयर कुक 69, जॉनी बैर्स्टो 51,केशव महाराज 4/85) दक्षिण अफ्रीका: 361 एवं 119 (बवुमा 21, मोइन अली 6/53)