रोज बाउल, साउथैम्पटन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के 330/6 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 328/5 का स्कोर ही बना सकी। मैन ऑफ़ द मैच बेन स्टोक्स के शानदार शतक ने इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुँचने में मदद की थी। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने बेहतरीन आखिरी ओवर डाला और एकदम से मजबूत दिख रही दक्षिण अफ्रीका की टीम मुकाबला गँवा बैठी। इस जीत की बदौलत इंग्लैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और एक बार फिर जेसन रॉय (8) फ्लॉप रहे। जो रूट (39) और एलेक्स हेल्स (24) ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। 16वें ओवर में रूट के रूप में इंग्लैंड को 80 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। यहाँ से कप्तान इयोन मॉर्गन (45) ने बेन स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 95 रन जोड़। स्टोक्स ने इसके बाद अपना दूसरा शतक पूरा किया और जोस बटलर के साथ 77 रनों की साझेदारी निभाकर 101 के निजी स्कोर पर आउट हुए। बटलर ने 65 रनों की तेज़ पारी खेली और मोइन अली (33) के साथ ताबड़तोड़ 78 रन जोड़कर इंग्लैंड को 330 के स्कोर तक पहुंचाया। मोइन अली पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए। ड्वेन प्रिटोरियस, एन्डाइल फेलुक्वेयो और अपना डेब्यू मैच खेल रहे केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में 56 रनों की शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीका को हाशिम अमला (24) के रूप में पहला झटका लगा। 17वें ओवर में 93 के स्कोर पर फाफ डू प्लेसी (16) भी आउट हो गए। यहाँ से क्विंटन डी कॉक ने कप्तान एबी डीविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। डीविलियर्स 52 और डी कॉक अभाग्यशाली तरीके से 98 के स्कोर पर आउट हुए और अपना शतक नहीं पूरा कर सके। 36 ओवर के बाद स्कोर 211/4 था और डेविड मिलर के रहते मुकाबला बराबरी का लग रहा था। उन्होंने फरहान बेहरदीन (17) के साथ 55 रन जोड़े। मैच का असली मज़ा इसके बाद आया, जब मिलर ने क्रिस मॉरिस के साथ एक तेज़ साझेदारी निभाई और टीम को बिलकुल जीत के करीब ले गए। आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की जरूरत थी, लेकिन मार्क वुड ने सभी को चौंकाते हुए इस ओवर में सोर्फ़ 4 रन दिए और साझेदारी में 62 रन जोड़ने के बावजूद मिलर (71*) और मॉरिस (36) टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट लियम प्लंकेट ने लिए। उनके अलावा बेन स्टोक्स और मोइन अली ने 1-1 विकेट लिया। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 29 मई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा और नंबर 1 की टीम दक्षिण चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कम-से-कम एक सांत्वना जीत जो जरुर हासिल करना चाहेगी। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 330/6 (स्टोक्स 101, बटलर 65*) दक्षिण अफ्रीका: 328/6 (क्विंटन डी कॉक 98, डेविड मिलर 71*)