इंग्लैंड ने ब्रिजटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान वेस्टइंडीज को 186 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। रनों के हिसाब से ये इंग्लैंड की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है और वेस्टइंडीज को इस वजह से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। सीरीज में करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के 2019 विश्व कप के सीधे क्वालिफिकेशन को भी बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड की टीम में वापसी करने वाले एलेक्स हेल्स को उनके शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच और क्रिस वोक्स (81 रन एवं 7 विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। जेसन रॉय सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद एलेक्स हेल्स (110) ने जो रूट (101) के साथ 192 रनों की साझेदारी निभाई। हेल्स ने अपना पांचवां और रूट ने अपना नौवां शतक लगाया। 37वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 219/1 था लेकिन यहाँ से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने थोड़ी बहुत वापसी की। अंत में बेन स्टोक्स ने तेज़ 34 रन बनाये और इंग्लैंड की पूरी टीम 50 ओवर में 328 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अल्ज़ारी जोसफ ने 4 और कप्तान जेसन होल्डर ने 3 विकेट लिए। एश्ली नर्स को एक सफलता हाथ लगी। इंग्लैंड की तरफ से पहली बार नंबर 2 और नंबर 3 बल्लेबाज ने एक ही मैच में शतक लगाया। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई और अंत तक सम्भल नहीं सकी। 17वें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 45/6 था और इंग्लैंड एक बड़े जीत की ओर अग्रसर हो चुकी थी। जोनाथन कार्टर ही सिर्फ कुछ देर टिक सके और उन्होंने 46 रन बनाये। अंत में अल्ज़ारी जोसफ ने भी तेज़ 22 रन बनाये लेकिन वेस्टइंडीज को एक बड़ी हार से कोई नहीं बचा सका। 39.2 ओवर में पूरी मेजबान टीम सिर्फ 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने मैच आसानी से जीत लिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और लियम प्लंकेट ने 3-3, स्टीवन फिन ने 2 और बेन स्टोक्स, आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज की टीम अब पाकिस्तान की मेजबानी करेगी और एकदिवसीय सीरीज में उनके खिलाफ जीत हासिल कर कैरिबियाई टीम एक बार फिर रैंकिंग की मदद से विश्व कप की दौड़ में शामिल होना चाहेगी। वेस्टइंडीज फिलहाल रैंकिंग में नौवें स्थान पर है। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 328 (हेल्स 110, रूट 101, जोसफ 4/76) वेस्टइंडीज: 142 (कार्टर 46, वोक्स 3/16, प्लंकेट 3/27)