इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आज से चेस्टर-ले-स्ट्रीट में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 310/6 का स्कोर बना लिया है। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 83 और जो रूट ने 80 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत ये मजबूत स्कोर बन सका। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने तीन और मिलिंडा सिरिवर्दना ने दो विकेट लिए। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने आज पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और कुक के साथ हेल्स ने संभली हुई शुरुआत की। हालाँकि कुक सिर्फ 15 रन बनाकर लक्मल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद निक कॉम्पटन भी सिर्फ 9 रन बनाकर प्रदीप की गेंद पर चलते बने। तीसरे विकेट के लिए हेल्स ने रूट के साथ मिलकर 96 रन जोड़े। श्रीलंका ने इसके बाद नियमित अन्तराल पर विकेट लेकर वापसी की लेकिन फिर भी जॉनी बैर्स्टो के 48 रनों की बदौलत पहले दिन 300 का स्कोर पार हो गया। इंग्लैंड की पारी के बीच में जेम्स विन्स ने भी 35 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के गेंदबाजों ने भी आखिरी सेशन में बढ़िया गेंदबाजी की। स्टंप्स के समय मोइन अली 28 और क्रिस वोक्स 8 रन बनाकर नाबाद थे। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 310/6 (हेल्स 83, रूट 80, प्रदीप 3/69)