डरहम, 26 मई (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए चोटिल बेन स्टोक्स की जगह हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने कहा कि स्टोक्स को अपने घुटने का ऑपरेशन कराना है जिसके कारण वह तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला के बाकी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे उनकी जगह वोक्स नंबर आठ पर बल्लेबाजी करेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट ने गुरुवार को ट्विट कर लिखा, "एलेस्टर कुक ने इस बात की पुष्टि की है कि क्रिस वोक्स डरहम टेस्ट में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करेंगे जबिक जोनी बेयर्सटो नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे।" पहले टेस्ट में 140 रनों की शानदार पारी खेलने वाले बेयर्सटो को प्रमोट किया गया है। वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे। हरफनमौला मोइन अली नंबर सात पर बल्लेबाजी करेंगे। वोक्स ने छह टेस्ट मैचों में आठ विकेट लिए हैं और 129 रन बनाए हैं। --आईएएनएस