ENGU19 v INDU19, दूसरा टेस्ट: तीसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित, भारत की तेज़ बल्लेबाजी

वॉस्टर में इंग्लैंड अंडर 19 और भारत अंडर 19 के बीच चल रहे मुकाबले के तीसरे दिन स्टंप्स तक 169/3 ला स्कोर बना लिया है और अब उनकी बढ़त 177 रनों की हो गई है। मैच के तीसरे दिन भी बारिश ने खलल डाली और सिर्फ 33 ओवरों का ही खेल हो सका। मौजूद स्थिति को देखते हुए ये टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है और ऐसे में भारतीय टीम ये सीरीज 1-0 से जीत लेगी। कल इस टेस्ट का आखिरी दिन है और अब परिणाम निकलने की संभावना काफी कम हो गई है। तीसरे दिन भारत ने 24/0 से आगे खेलना शुरू किया और जितने भी देर खेल हो पाया, उसमें तेज़ बल्लेबाजी की। भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 44 रन बनाये और लगातार चौथी पारी में अर्धशतक से चूक गए। कप्तान हिमांशु राणा ने 28 रनों की पारी खेली। पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले मनजोत कालरा फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन बना सके। चौथे विकेट के लिए शुबमन गिल और रियान पराग दास के बीच 68 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। स्टंप्स के समय शुबमन 55 और रियान 25 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से रयान पटेल ने अभी तक दो और जॉर्ज पनायी ने 1 विकेट लिया है। अब देखना है कि टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन भारत की ये पारी कहाँ तक जाती है और क्या टेस्ट में अभी भी कोई परिणाम संभव है? स्कोरकार्ड: भारत अंडर 19: 292 एवं 169/3 (शुबमन गिल 55, पृथ्वी शॉ 44) इंग्लैंड अंडर 19: 284