Ayush Mhatre Fastest Hundred Youth Test: भारत की सीनियर टीम के साथ-साथ अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर थी। शुभमन गिल की टीम को अभी कुछ समय तक इंग्लैंड में ही रहना है लेकिन आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली युवा टीम का टूर समाप्त हो गया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सभी को प्रभावित किया। जहां यूथ वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी छाए रहे, वहीं यूथ टेस्ट में आयुष ने कमाल किया। चेम्सफोर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने 355 के टारगेट को हासिल करने का प्रयास किया लेकिन जीत से 65 रन दूर रह गई, क्योंकि आखिरी में बारिश आ गई और मैच ड्रॉ हो गया। हालांकि, आखिरी दिन आयुष का धुआंधार शतक चर्चा का विषय रहा और उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है।आयुष म्हात्रे ने ठोका यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतकमैच के चौथे यानी आखिरी दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 324/5 के स्कोर पर घोषित की और भारत को 355 का टारगेट मिला। इस बड़े टारगेट को चेज करने का इरादा कप्तान आयुष म्हात्रे बना चुके थे और उन्होंने अपनी इरादे पारी की शुरुआत से ही जाहिर कर दिए। म्हात्रे ने सिर्फ 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और फिर 64 गेंदों में यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। म्हात्रे ने इंग्लैंड के जॉर्ज बेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ 88 गेंदों में शतक बनाया था।आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पारी में 80 गेंदों गेंदों का सामना किया और 13 चौके व छह छक्के की मदद से 126 रनों की पारी खेली। हालांकि, म्हात्रे के धुआंधार शतक के बावजूद भारतीय टीम को जीत नसीब नहीं हुई, क्योंकि आखिरी में बारिश ने दस्तक दे दी और टीम इंडिया को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। इससे पहले सीरीज का पहला यूथ टेस्ट भी ड्रॉ रहा था। इस तरह दो मैचों की सीरीज 0-0 पर समाप्त हुई।