भारतीय अंडर 19 टीम ने वॉस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट में 97 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। जीत के लिए 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बड़े लक्ष्य के दबाव में इंग्लैंड के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 44 रनों में गिर गए। भारत के लिए दूसरी पारी में शुबमन गिल ने शानदार शतक लगाया। तीसरे दिन के स्कोर 169/3 से आगे खेलते हुए भारत ने दूसरी पारी में 330 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 57 ओवरों में 339 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत के लिए शुबमन गिल ने 102 और रियान पराग दास ने 52 रनों की पारी खेली। हर्विक देसाई ने 32 रनों का योगदान दिया था। इंग्लैंड के लिए अमर विर्दी ने 4, रयान पटेल ने 3, जॉर्ज पनायी ने 2 और कप्तान मैक्स होल्डेन ने 1 विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत तेज़ रही और ऐसा लगा जैसे वो जीत की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 36वें ओवर में जब स्कोर 197/3 था, तब मुकाबला बराबरी का लग रहा था। यहीं जॉर्ज बार्टलेट के 73 रनों पर आउट होने के बाद मैच एकदम से भारत के पक्ष में आ गया और 54वें ओवर में 241 के स्कोर पर इंग्लैंड ऑल आउट हो गई। शिवम मावी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। विवेकानंद तिवारी और अशोक संधू ने 2-2 और राहुल चाहर एवं कमलेश नागरकोटी ने 1-1 विकेट लिया। रयान पटेल ने 47 रनों का अहम योगदान दिया था। सीरीज में सबसे ज्यादा रन पृथ्वी शॉ ने बनाये। उन्होंने चार पारियों में तीन अर्धशतक की मदद से 250 रन बनाये। कमलेश नागरकोटी ने 2 मैचों में सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 7 से 16 अगस्त तक पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी। एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की कमान शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ के पास होगी। स्कोरकार्ड: भारत अंडर 19: 292 एवं 330 (शुबमन गिल 102, अमर विर्दी 4/82) इंग्लैंड अंडर 19: 284 एवं 241 (बार्टलेट 73, शिवम मावी 3/40)