भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के बीच आज से वॉस्टर में दूसरा यूथ टेस्ट शुरू हुआ। भारतीय टीम पहले दिन ही पहली पारी में 292 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और जवाब में स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 19/1 का स्कोर बना लिया था। भारत की तरफ से शिवम मावी ने 86 रनों की शानदार पारी खेली और नौवें विकेट के लिए अशोक संधू के साथ 97 रनों की साझेदारी करके टीम को संभाला था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन ये फैसला सही नहीं रहा। पृथ्वी शॉ (51) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और 23वें ओवर में स्कोर 106/7 हो गया था। शॉ ने लगातार तीसरी पारी में अर्धशतक लगाया। कप्तान हिमांशु राणा (4), शुबमन गिल (18), पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले मनजोत कालरा (18), रियान पराग दास (8), हार्विक देसाई (3) और कमलेश नागरकोटी (0) फ्लॉप रहे। आठवें विकेट के लिए शिवम ने राहुल चाहर (25) के साथ 63 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और उसके बाद अशोक संधू (50) के साथ 97 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विवेकानंद तिवारी (12) के साथ भी शिवम ने आखिरी विकेट के लिए 26 रन जोड़े, लेकिन तिवारी के आउट होने से उनको शतक पूरा करने मौका नहीं मिला। इंग्लैंड की तरफ से रयान पटेल ने 4, जॉर्ज पनायी और हेनरी ब्रुक्स ने 2-2 और जैक ब्लैदरविक एवं अमर विर्दी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में भारत को दूसरे ही ओवर में सफलता मिली और हैरी ब्रूक 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। स्टंप्स के समय कप्तान मैक्स होल्डेन 8 और रयान पटेल 7 रन बनाकर नाबाद थे। अब देखना है कि कल इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बढ़त लेती है या फिर भारत के गेंदबाज उन्हें सस्ते में समेट कर टेस्ट जीतने की ओर कदम बढ़ाते हैं। स्कोरकार्ड: भारत अंडर 19: 292 (शिवम मावी 86*, पृथ्वी शॉ 51, अशोक संधू 50, रयान पटेल 4/21) इंग्लैंड अंडर 19: 19/1 (मैक्स होल्डेन 8*, रयान पटेल 7*)