वॉस्टर में खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट के दूसरे दिन भारत के 292 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 284 रनों पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 8 रनों की मामूली बढ़त हाथ लगी और दूसरी पारी में स्टंप्स तक उनका स्कोर 24/0 हो गया था और कुल बढ़त 32 रनों की हो गई है। इंग्लैंड की तरफ से विल जैक्स ने 102 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरे दिन 19/1 के स्कोर से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को रयान पटेल (24) के रूप में जल्द ही पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान मैक्स होल्डेन (71) ने जॉर्ज बार्टलेट (56) के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 93 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद विल जैक्स के अलावाइ कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और इंग्लैंड ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 42 रनों के अंदर गँवा दिए। 111 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेलने वाले विल जैक्स 10वें विकेट के तौर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाये थे। इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज 0 पर आउट हुए। भारत की तरफ से कमलेश नागरकोटी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अशोक संधू ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा शिवम मावी, कप्तान हिमांशु राणा, विवेकानंद तिवारी और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे दिन स्टंप्स के समय पृथ्वी शॉ 20 और हिमांशु राणा 4 रन बनाकर नाबाद थे। अब देखना है कि भारत की ये पारी कल कहाँ तक जाती है? स्कोरकार्ड: भारत अंडर 19: 292 एवं 24/0 (पृथ्वी शॉ 20*) इंग्लैंड अंडर 19: 284 (विल जैक्स 102., कमलेश नागरकोटी 3/40)