ENGvAUS: बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने लगातार चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

इंग्लैंड ने रिवर साइड क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाज करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आरोन फिंच और शान मार्श के बेहतरीन शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 45वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेसन रॉय को उनकी 101 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार चौथी हार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरोन फिंच और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। ट्रैविस हेड के 63 रन बनाकर आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिए फिंच और और शॉन मार्श के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई। फिंच ने 100 रन बनाए जबकि मार्श ने 101 रनों की पारी खेली। इस सीरीज में शॉन मार्श का ये दूसरा शतक है। ऊपरी क्रम के 3 बल्लेबाजों को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, इसके बावजूद कंगारू टीम 310/8 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बेहद शानदार रही। जेसन रॉय और जॉनी बेयर्स्टो की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 174 रनों की साझेदारी की। जेसन रॉय ने 83 गेंद पर 101 रन बनाए और बेयर्स्टो ने 66 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में जोस बटलर ने 29 गेंद पर धुआंधार 54 रन बनाकर 44.4 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन एगर ने 48 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सीरीज का आखिरी मैच 24 जून को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम उस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया 310/8 इंग्लैंड 314/4

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now