इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने तीसरे वन-डे में भारतीय कप्तान विराट कोहली के विकेट को लेकर विशेष बात कही है। उन्होंने कहा कि विश्व के श्रेष्ठ बल्लेबाज का विकेट लेना सबसे संतुष्ट करने वाली चीज है। यहां बताना जरुरी है कि राशिद ने लेग स्टंप पर गेंद को टप्पा खिलाकर टर्न कराते हुए कोहली का ऑफ़ स्टंप उड़ाया था। अपने घरेलू मैदान हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ तीसरे वन-डे में 3 विकेट चटकाने वाले इंग्लिश लेग स्पिनर ने कोहली का विकेट ख़ास बताया। राशिद ने कहा कि कोहली दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और मेरी गेंद उन गेंदों में से थी जो लेग स्टंप पर पड़कर ऑफ़ स्टंप से टकराती है। मैं हर बार ऐसी गेंदबाजी करना पसंद करूँगा। दाएं हाथ के स्पिनर ने आगे कहा कि आपको अपनी ताकत पहचानते हुए उसमें जल्दी ढलना होता है। विश्वास के साथ विधितताओं भरी गेंदबाजी करना ही मेरी ताकत है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हर मैदान और परिस्थिति में आपको अलग तरीके से गेंदबाजी करनी होती है। गौरतलब है कि हेडिंग्ले वन-डे में आदिल राशिद ने शानदार स्पैल डालते हुए 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक के विकेट चटकाए। राशिद की एक गेंद लेग स्टंप पर गिरी थी और कोहली ने उसे सीधी गेंद मानते हुए खेला लेकिन वह टर्न होकर उनका ऑफ़ स्टंप पर जाकर लगी। ऐसा लगा कि यह गेंद इस सीरीज की सबसे बेहतरीन गेंद थी। इसके बाद सुरेश रैना को उन्होंने लेग स्लिप में जो रूट के हाथों कैच करा दिया। यह गेंद भी टर्न हुई थी। दिनेश कार्तिक को उन्होंने फ्लाईट कराते हुए गेंद डाली और वे इसको ड्राइव करने के प्रयास में प्लेड ऑन आउट हुए। आदिल राशिद की बढ़िया गेंदबाजी का नतीजा ही था कि वे भारत को 256 रनों तक रोकने में कामयाब रहे और सीरीज जीतने अपनी अहम भूमिका निभाई।