इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भारत के खिलाफ आज होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं। दूसरे मैच के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी। इस वजह से वो आखिरी मैच से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह जेम्स विंस को मौका दिया जा सकता है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जेसन रॉय के फिट होने के 30 प्रतिशत ही आसार हैं। एलेक्स हेल्स पहले से ही चोटिल हैं और डेविड मलान भारत ए के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ऐसे में टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि जेम्स विंस को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। वुड ने कहा कि जेसन रॉय के चोटिल होने पर एक ही बात दिमाग में आती है कि एलेक्स हेल्स ओपनिंग करेंगे, लेकिन वो भी चोटिल हैं। ऐसे में जेम्स विंस के रूप में हमारे पास एक और बेहतरीन विकल्प है। इससे हमारी टीम की गहराई का पता चलता है। जेम्स विंस ने घरेलू क्रिकेट में हैंपशायर के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वो टीम में पूरी तरह से फिट बैठते हैं। गौरतलब है दूसरे वनडे मैच के दौरान सुरेश रैना के कैच की कोशिश करते वक्त जेसन रॉय चोटिल हो गए थे। अभी तक दोनों मैचों में उन्होंने इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत दी थी। वहीं जेम्स विंस की अगर बात की जाए तो अभी तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच इस साल मार्च में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने हिस्सा लिया था। भारत और इंग्लैंड दोनों ही वनडे सीरीज का 1-1 मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला काफी अहम है। सीरीज जीतने के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है। वहीं भारतीय टीम की तरफ से अगर बात की जाए तो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वापसी कर सकते हैं।