इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में चुने गए शार्दुल ठाकुर फिर से शामिल किये गए हैं। उनके अलावा दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है और ऋद्धिमान साहा चोट के चलते बाहर ही बैठेंगे। कुलदीप यादव को अश्विन और जडेजा के साथ तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किये गए हैं। शरुआती तीन टेस्ट मैचों के लिए कुल 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा कि भुवनेश्वर कुमार की पीठ की स्थिति तीसरे वन-डे में खराब हुई है, जिसके चलते उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन जल्दी ही उनको शामिल करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। भारतीय टीम में ख़ास बात यह रही कि ऋषभ पन्त को दिनेश कार्तिक के साथ विकेटकीपर की भूमिका में शामिल किया गया है। यो-यो टेस्ट में फेल होकर सीमित ओवर सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी टेस्ट पास करके वापस आ चुके हैं। उंगली की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह भी वापस आ चुके हैं। पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से बर्मिंघम में शुरू होगा। दूसरा मुकाबला 9 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 18 अगस्त को नॉटिंघम में खेला जाना है। बाकी के दो टेस्ट मैच 30 अगस्त और 7 सितम्बर से शुरू होंगे।