ENGvPAK: चोट की वजह से बाबर आजम पूरी श्रृंखला से हुए बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। बाबर आजम को हाथ में चोट लगी है और इसी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर आजम ने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और अब वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। चायकाल के बाद बेन स्टोक्स की गेंद उन्हें लग गई और वो चोटिल हो गए। उनकी चोट गहरी है इसलिए वो दूसरे टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया गया कि आखिरी सत्र में बाबर आजम को मैदान से बाहर जाना पड़ा क्योंकि वो अपने बल्ले को सही तरह से पकड़ नहीं पा रहे थे। एक्सरे में पता चला कि उनके बाजू (फोरऑर्म) की हड्डी टूट गई है।

Ad

गौरतलब है पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 179 रनों की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 184 रन पर आउट हो गई थी, हसन अली और मोहम्मद अब्बास ने 4-4 विकेट चटकाए। जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 363 रनों का स्कोर खड़ा किया। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। बाबार के अलावा असन शफीक ने 59 और शादाब खान ने 52 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान इस मैच में तो अभी अच्छी स्थिति में है लेकिन अगले टेस्ट मैच में बाबर आजम के ना होने से उन्हें तगड़ा झटका लगा है। निश्चित रूप से उन्हें उनकी कमी खलेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications