इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया और इसी वजह से वो इस टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे। बटलर ने कहा कि आईपीएल में जितने भी मैच मैंने खेले उससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। भारत में काफी संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद रहते हैं और उनके सामने खेलना बड़ी बात होती है। इसके अलावा मेरे ऊपर विदेशी प्लेयर के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था। इससे मुझे काफी मदद मिली। बटलर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैंने बिल्कुल भी नहीं सोचा कि ये टेस्ट मैच है। मैं बस अपने लय को बरकरार रखना चाहता था। उन्होंने आगे कहा कि टी20 क्रिकेट में मैच काफी जल्दी-जल्दी होते रहते हैं। इसलिए अगर आप किसी मैच में असफल भी रहते हैं तो आपको दूसरा मौका मिलता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं है। अगर आप यहां पर किसी पारी में जल्द आउट हो गए तो दूसरे मौके के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ता है। बटलर ने कहा कि मैं बस क्रीज पर समय बिताने की कोशिश कर रहा था। गौरतलब है जोस बटलर आईपीएल के 11वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। पहले कुछ मैचो में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वो लगातार फ्लॉप होते रहे लेकिन जैसे ही उन्होंने ओपनिंग करना शुरु किया, उनके बल्ले से खूब रन निकले। बटलर ने लगातार 5 अर्धशतकीय पारियां खेली जिसमें से 2 बार वो शतक के करीब जाकर चूक गए। उन्होंने अकेले दम पर राजस्थान रॉयल्स को कई मैच जिताए और प्लेऑफ तक पहुंचा दिया। हालांकि टेस्ट टीम में चयन होने के बाद उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा और उसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम भी प्लेऑफ में हार गई। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 67 रन बनाए और दूसरे टेस्ट मैच में 80 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।