पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ओल्ड ट्रेफर्ड में 22-26 तक होने वाले इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में प्रमुख गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। इसके अलावा बेन स्टोक्स और आदिल रशीद को भी टीम में मौका दिया गया है। चोटिल होने के कारण जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे, तो वहीँ यासिर शाह के शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में लेग स्पिनर आदिल रशीद को शामिल किया है। रशीद के टीम में शामिल होने से शायद इंग्लैंड दो स्पिनरों के साथ उतरे या मोइन अली को टीम से बाहर किया जा सकता है जिनका गेंदबाजी प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। आदिल रशीद अभी काउंटी चैंपियनशिप में बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं और अब तक सात मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं। पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मैचों में आदिल रशीद खेले थे लेकिन पहले टेस्ट में छोड़कर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। चार टेस्ट मैचों में लगातार असफल रहने वाले जेम्स विंस को भी टीम में बरक़रार रखा गया है। हालाँकि बेन स्टोक्स के लौटने से उनके आखिरी XI में रहने की सम्भावना काफी कम है। जेम्स एंडरसन के आने से स्टीवन फिन या जेक बॉल को टीम से बाहर होना पड़ सकता है, क्योंकि क्रिस वोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट में 11 विकेट लेकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में अपने सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन से काफी उम्मीदें होंगी और उनके ऊपर टीम को सीरीज में वापसी करवाने की जिम्मेदारी होगी।