बेन स्टोक्स फिट घोषित, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे दूसरा एकदिवसीय मुकाबला

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है, जहां इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फिट हो चुके हैं, वहीँ अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए बिलकुल तैयार हैं। बेन स्टोक्स फिट होकर मैदान पर लौटे और उन्होंने नेट्स में जमकर अभ्यास भी किया। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान बेन स्टोक्स गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया था, वहीँ आगामी मैचों में उनके खेलने को लेकर संदेह बरकरार होने लगा था, जो अब साफ़ हो चुका है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर पहले मैच में सिर्फ दो ही ओवर डाले सके थे। गौरतलब है कि लीड्स में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 72 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1 जून से इंग्लैंड में होने जा रहा है, जिससे पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका वर्तमान सीरीज के बाकी मैचों में मेहमान टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी, वही इंग्लैंड भी मेजबानों के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। आज मेहमान टीम की कोशिश दूसरा मुकाबला जीत कर एकदिवसीय सीरीज को अपने कब्ज़े में करने की होगी। दक्षिण अफ्रीका भी अपनी पुरानी हार को भुलाकर अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान केन्द्रित करना चाहेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों ही टीमें अलग-अलग ग्रुपों में शामिल हैं, जहां इंग्लैंड 'ए' ग्रुप में, वहीँ दक्षिण अफ्रीका 'बी' ग्रुप में मौजूद है। इन दोनों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश 'ए' ग्रुप में, दूसरी तरफ भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के 'बी' ग्रुप में शामिल हैं। आईसीसी के इस 50-50 ओवरों के टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी।

Edited by Staff Editor