लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली शानदार बढ़त

लंदन के खूबसूरत लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 216 रन की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि मेजबान टीम के अभी 9 विकेट और शेष हैं। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 119/1 का स्कोर बना लिया था। एलिस्टर कुक (59*) और गैरी बैलेंस (22*) पर क्रीज़ पर जमे थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी 361 के स्कोर पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। कुक और कीटन जेनिंग्स ने पहले विकेट के लिए मिलकर 80 रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड को कीटन जेनिंग्स (33) के रूप में एकमात्र झटका लगा। उनको तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल ने आपना शिकार बनाया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे गैरी बैलेंस ने कुक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े और नाबाद वापास पवेलियन लौटे। इससे पहले स्पिनर मोइन अली (59/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को ठीक समय पर समेट दिया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम 361 रन बनाकर ही ढेर हो गई। मेहमान टीम की तरफ से टेम्बा बवुमा (59), डी कॉक (51), फिलेंडर (52) और डीन एल्गर (54) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन सभी के अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। इंग्लैंड की तरफ से सबसे मोईन अली को 4, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्पिनर लियाम डोसन को 2-2 विकेट हासिल हुए। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 458 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसमें जो रूट (190) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छा सहारा दिया था। दोनों टीमों के बीच हाल ही में सम्पन्न तीन मैचों की टी20 सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने कब्ज़े में लिया था, वहीँ इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी 2-1 से पराजित किया था। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि टेस्ट सीरीज में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है।