दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टेस्ट टीम में तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की जगह स्टीवन फिन को शामिल किया है। मार्क वुड चोटिल होने की वजह से तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उनकी जगह टोबी रोलैंड-जोन्स को खिलाया गया था, ये उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच था। दक्षिण अफ्रीका को हाल ही में संपन्न तीसरे टेस्ट में 239 रनों से हराकर, साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने के बाद मेजबान इंग्लैंड के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। दूसरी तरफ दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी हार के बाद खासे निराश हैं। तेज़ गेंदबाज़ स्टीवन फिन के टीम में वापस लौटने के बाद इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हुआ है। तीसरे टेस्ट में स्पिनर मोईन अली ने दाक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली थी और मेहमान टीम के 4 बल्लेबजों को आपना शिकार बनाया। स्टीवन फिन ने अपना आखिरी टेस्ट अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस टेस्ट में बांग्लादेश ने मेहमान इंग्लैंड टीम को पराजित किया था। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला टेस्ट मैच खेलते हुए रोबी रोलैंड-जोन्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरे मैच में 8 विकेट चटकाए। जोन्स के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने मेहमानों को आसानी से पराजित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने शानदार शतक जमाया। मगर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मोईन अली ने डीन एल्गर (136) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद अली ने अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए कगिसो रबाडा और मोर्ने मोर्कल को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक प्राप्त की थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जाएगा। मेहमानों की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने की होगी। इंग्लैंड भी सीरीज को अपने कब्ज़े में लेने के इरादे से उतरेगा।