ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है और मेजबान टीम आखिरी दिन टेस्ट जीतने की प्रबल दावेदार है। चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 313/8 के स्कोर पर घोषित की और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 492 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा है। चौथे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 117/4 का स्कोर बना लिया है और अब उन्हें जीत के लिए और 375 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है। चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 74/1 से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक ये स्कोर 153/2 हो चुका था। टॉम वेस्टली अपने पहले टेस्ट में अर्धशतक लगा चुके थे, वहीं कीटन जेनिंग्स 48 रन बनाकर आउट हो चुके थे। चाय के समय इंग्लैंड ने 313/8 के स्कोर पर पारी घोषित की और दूसरे सेशन में मेजबान टीम ने बहुत तेज़ बल्लेबाजी की। वेस्टली (59) के बाद कप्तान जो रूट ने 50 और जॉनी बैर्स्टो ने 63 रनों की धुआंधार पारी खेली। बेन स्टोक्स ने भी तेज़ 31 रन बनाये। अंत में टोबी रोलैंड-जोन्स ने 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाये और टीम को 300 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 3, क्रिस मॉरिस ने 2 और मोर्ने मोर्कल एवं कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में 21 के ही स्कोर पर हेनो कुह्न सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डीन एल्गर ने थोड़ी देर तक टीम को संभाला लेकिन फिर एकदम से मेहमानों का स्कोर 47/1 से 52/4 हो गया। अमला (5) को टोबी रोलैंड-जोन्स ने और उसके बाद बेन स्टोक्स ने लगातार दो गेंदों पर क्विंटन डी कॉक (5) और कप्तान फाफ डू प्लेसी (0) को आउट कर दिया। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए डीन एल्गर (72*) ने टेम्बा बवुमा (16*) के साथ अविजित 65 रन जोड़ लिए हैं। अब कल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने की ताक में होगी और वो इस बात की कामना करेंगे कि बारिश के कारण उनकी जीत की उम्मीदें खत्म न हों। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 353 एवं 313/8 (जॉनी बैर्स्टो 63, वेस्टली 59, रूट 50) दक्षिण अफ्रीका: 175 एवं 117/4 (डीन एल्गर 72*, बेन स्टोक्स 2/29)