एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले डे-नाईट टेस्ट के दूसरे दिन क खेल बारिश से प्रभावित रहा। इंग्लैंड ने एलिस्टेयर कुक के बेहतरीन 243 रनों की बदौलत 514/8 के स्कोर पर पारी घोषित की, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक 44/1 का स्कोर बना लिया था। पहली पारी में वेस्टइंडीज अभी भी 470 रन पीछे है और फॉलोऑन बचाने के लिए उन्हें अभी 271 रनों की जरूरत है। एलिस्टेयर कुक डे-नाईट टेस्ट में 200 या उससे ज्यादा रन बनाने दूसरे बल्लेबाज बने, रिकॉर्ड पाकिस्तान के अजहर अली (302) के नाम है। इसके अलावा कुक एजबेस्टन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। पहले दिन के स्कोर 348/3 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने लंच तक 449/4 का स्कोर बना लिया था। कुक ने इस दौरान अपना चौथा दोहरा शतक और डेविड मलान ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 162 रन जोड़े। लंच के बाद इंग्लैंड को लगातार झटके लगे और इसी दबाव में एलिस्टेयर कुक भी 243 रन बनाकर आउट हो गए और उनके आउट होते ही जो रूट ने 514/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। बेन स्टोक्स (10) और जॉनी बैर्स्टो (18) ज्यादा योगदान नहीं दे सके। वेस्टइंडीज की तरफ से रॉस्टन चेस ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। कीमार रोच ने 2 और मिगुएल कमिंस एवं जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत क्रेग ब्रैथवेट खाता खोले बिना जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए। चाय के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 13/1 था, लेकिन चाय के बाद सिर्फ सात ओवरों का खेल हो सका और 26 ओवर पहले बारिश के कारण खेल रुक गया। स्टंप्स के समय कीरों पॉवेल 18 और अपना पहला टेस्ट खेल रहे काइल होप 25 रन बनाकर खेल रहे थे। कल मैच आधे घंटे पहले शुरू होगा और अब ये देखना होगा कि क्या मेहमान वेस्टइंडीज फॉलोऑन बचा पाती है या नहीं और मेजबान इंग्लैंड को कितने रनों की बढ़त मिलती है? स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 514/8 ()एलिस्टेयर कुक 243, रॉस्टन चेस 4/113) वेस्टइंडीज: 44/1 (काइल होप 25*, जेम्स एंडरसन 1/103)