ENGvWI, पहला डे-नाईट टेस्ट: इंग्लैंड ने तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज को पारी एवं 209 रनों के बड़े अंतर से हराया

एजबेस्टन में खेले गए पहले डे-नाईट टेस्ट के तीसरे दिन ही मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 209 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड के 514/8 के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 168 और 137 रन ही बना पाई और बुरी तरह मैच गँवा बैठी। टेस्ट के तीसरे दिन 19 विकेट गिरे और दोनों पारियां मिलाकर 5 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (384) लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इयान बॉथम (383) का रिकॉर्ड तोड़ा और अब उनसे आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन (492) हैं। एलिस्टेयर कुक को उनके 243 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दूसरे दिन के स्कोर 44/1 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर लंच तक 145/8 हो चुका था। लंच के बाद सिर्फ 47 ओवरों में पूरी पारी 168 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 346 रनों की विशाल बढ़त मिली और उन्होंने मेहमानों को फॉलोऑन के लिये बुलाया। वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ जर्मेन ब्लैकवुड ही टिक सके और उन्होंने 76 गेंदों में 79 रनों की धुआंधार पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने तीन, स्टुअर्ट ब्रॉड एवं टोबी रोलैंड-जोन्स ने 2-2 और मोइन अली ने 1 विकेट लिया। चाय तक वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 76 रनों तक चार विकेट गिर चुके थे और चाय के बाद सिर्फ 45.4 ओवरों में पारी 137 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने जीत हासिल की। सबसे ज्यादा 40 रन क्रेग ब्रैथवेट ने बनाये। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन, जेम्स एंडरसन, टोबी रोलैंड-जोन्स एवं मोइन अली ने 2-2 और बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 7 सितम्बर से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। उसके बाद एक टी20 और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। 2-3 सितम्बर को वेस्टइंडीजएक दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 514/8 वेस्टइंडीज: 168 एवं 137

App download animated image Get the free App now