भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जो रूट (Joe Root) के विकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इंडिया और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 183 रन पर समेट दिया। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 9 और केएल राहुल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड से 162 रनों से पीछे है।
जो रूट के विकेट को लेकर शार्दुल ठाकुर की प्रतिक्रिया
मोहम्मद शमी ने भारत की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी की और 3 अहम विकेट चटकाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 4 विकेट लिए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी 2 विकेट चटकाए और इसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का भी अहम विकेट था। पहले दिन के खेल के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान शार्दुल ठाकुर ने कहा,
एक समय ऐसा लग रहा था कि हम इंग्लैंड को ऑल आउट नहीं कर पाएंगे लेकिन मौसम की आंख-मिचौली जारी रही। कुछ समय के लिए धूप निकली और कुछ समय के लिए बादल छाए रहे। मुझे इस बात की काफी खुशी है कि हम 10 विकेट निकालने में कामयाब रहे। जॉनी बेयरेस्टो अच्छी बैटिंग कर रहे थे और उनका विकेट लेना काफी शानदार रहा। जैसे ही हमने उनका विकेट निकाला फिर लगातार विकेट गिरते रहे। जो रूट को 60 रन पर या 90 रन पर या फिर और जल्द आउट करना हमेशा शानदार होता है। मुझे इंग्लिश कंडीशंस में ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करने में मजा आ रहा है। गेंद काफी अच्छी तरह से स्विंग हो रही है और उम्मीद है आगे भी ऐसा ही होता रहेगा।
आपको बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरूआत से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया और इंग्लैंड की टीम कभी इस प्रेशर से निकल ही नहीं पाई।