पूर्व लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच पहले टेस्ट मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को पहले टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ मैदान में उतरना चाहिए। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए नहीं कहा है और उनके मुताबिक बुमराह से बेहतर ऑप्शन शार्दुल ठाकुर हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जसप्रीत बुमराह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और ये टीम इंडिया के लिए चिंता की बात थी। मोंटी पनेसर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में सफल होने के लिए फुलर लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी।
यू-ट्यूब चैनल "बिहाइंड द स्टंप विद अनुज" पर बातचीत के दौरान मोंटी पनेसर ने बताया कि शार्दुल ठाकुर इस तरह की परिस्थितियों में जसप्रीत बुमराह से ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह को और आगे गेंदबाजी करनी होगी और हवा में ज्यादा मूव कराना होगा। वो बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी करते हैं और ज्यादातर बल्लेबाज को बीट करेंगे। मुझे नहीं लगता है कि उनका नैचुरल लेंथ ऑफ स्टंप के टॉप को हिट करना है। उनका नैचुरल लेंथ थोड़ी छोटी गेंदबाजी है। इसलिए मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर बेहतर ऑप्शन होंगे क्योंकि वो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
शार्दुल ठाकुर बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी करते हैं - मोंटी पनेसर
मोंटी पनेसर के मुताबिक शार्दुल ठाकुर बेहतरीन आउट स्विंग कराते हैं और फुल लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा,
शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर ऑप्शन होंगे क्योंकि वो गेंद ऊपर डालते हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में जिस तरह की गेंदबाजी करनी चाहिए वो बिल्कुल वैसी ही बॉलिंग करते हैं। इंग्लैंड में आपको टॉप ऑफ द स्टंप हिट करना होता है।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 4 अगस्त से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। देखना होगा कि किन-किन प्लेयरों को टीम में जगह मिलती है।